पाली/हरदोई: थाना क्षेत्र के सांडी खेड़ा तिराहे पर एक बाइक सवार युवक की दुग्ध वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। दुग्ध वाहन की जोरदार टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक थाना हरपालपुर क्षेत्र के नगरा बरसुइया के सर्वेश कुशवाहा का पुत्र रावेन्द्र बताया जाता है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह युवक पाली की ओर से भरखनी की तरफ़ जा रहा था जैसे ही युवक साड़ी खेड़ा तिराहे पर पहुंचा इसी दौरान भरखनी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही दुग्ध वाहन ने साड़ी खेड़ा तिराहा मोड़ पर बाइक सवार को जोर दार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई,वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक |
घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार हेतु सवायजपुर सीएचसी पहुंचा दिया गया। वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट – जनार्दन श्रीवास्तव