Shahjahanpur News: जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बुधवार को परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम, शाहजहाँपुर में आयोजित 72वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023-24 का शुभांरम्भ फीता काटकर किया। जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा मशाल प्रज्वलित की एवं आकाश में गुब्बारे तथा शांति का प्रतीक कबूतर छोड़ कर प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सभी विद्यालयों के बच्चों द्वारा मार्चपास्ट कर सलामी दी गयी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने खेलों के महत्व एवं आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि बच्चो के सर्वागीण विकास के लिये खेल अत्यंत आवश्यक है। शारीरिक गतिविधियों से शरीर स्वस्थ होता है तथा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। उन्होने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हेतु प्रेरित करते हुये कहा कि इस आयोजन की सफलता में सभी अपना योगदान दें तथा यहां से प्राप्त की गयी शिक्षा को जीवन पर्यन्त आत्मसाथ किये जाने हेतु भी प्रेरित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि खेल प्रतियोगिता से प्राप्त संदेश को अपने विद्यालयों तक पहुंचा कर विभिन्न खेल गतिविधियों का संचालन किया जाये जिससे खेलों का विकास हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आधुनिक तकनीकी के दौर में लोग खेलों को कम महत्व दे रहे है। ऐसे समय में लोगो को खेलों के महत्व के प्रति जागरूक करने में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं की प्रासंगिकता और अधिक हो जाती है।

उन्होने आयोजन में सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों एवं अधिकारियों को सफल आयोजन हेतु धन्यवाद देते हुये प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार सहित अन्य अधिकारी मोजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव