शाहजहांपुर: जिला निर्वाचन स्ट्रांग रूम अधिकारी के द्वारा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम स्ट्रांग रूम में संरक्षित ईवीएम को प्रथम रेन्डीमाइजेशन के उपरान्त विधानसभावार छटनी करने के कार्य हेतु खोला गया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि इस कार्य में लगे सभी कार्मिकों को उप जिलानिर्वाचन अधिकारी / ADM (E) द्वारा पहचान पत्र तत्काल निर्गत किये जायें और पहचान पत्र निर्गत होने के उपरांत सभी कार्मिक पहचान पत्र अपने साथ रखें। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि कार्य के दौरान कम से कम एक अधिकारी EVM स्ट्रांग रूम पर अवश्य उपस्थित रहे।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), एस ओ सी (चकबन्दी), डिप्टी कलेक्टर जीत सिंह, सुवेश सिन्हा,
अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव