शाहजहांपुर: विकास खंड ददरौल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चाँदापुर में भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव एवं साधन सहकारी समिति चाँदापुर के सभापति हिमांशु श्रीवास्तव के सौजन्य से बीजेपी के 44 वें स्थापना दिवस पर एक बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कैबिनेट वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बीजेपी की स्थापना करने वाले महापुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी का फूल मालाओं व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया।
बैठक को संबोधित करते हुए सुरेश कुमार खन्ना ने पार्टी की देश हित में किर्यान्वित नीतियों को उजागर किया। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार में कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।भाजपा सरकार में जो वादे किये गये उनको पूरा भी किया गया। बीजेपी के एजेंडे को जनता के बीच पेश किया गया और उनको पूरा करने के लिये डबल इंजन की सरकार दृढ़ संकल्पित है।
उन्होंने बताया कि 2014 से अब तक देश में विकास की गंगा बह रही है साथ ही उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य,बिजली,सड़क, पानी,आवास,शौचालय, किसान सम्मान निधि,हर घर अन्न जल योजना,राशन सामग्री आदि अनेकों जन कल्याण कारी योजनाओं को देश की जनता को लाभान्वित किया गया।
44 साल में भाजपा ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं पिछले 10 साल से मोदी की अगुवाई में सरकार चल रही है।विश्व के शिखर में ले जाने में मोदी सरकार साबित हुई है। उन्होंने बताया कि मोदी जी का सपना है कि भारत को विकसित भारत के रूप में देखना चाहते हैं।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, ददरौल से संभावित भाजपा प्रत्याशी अरविंद सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित भदौरिया, कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, नगर मंत्री परमवीर,मंडल अध्यक्ष भगवान दीन कनौजिया ,अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव