Sambhal News: यूपी के संभल जिले में एक सरकारी स्कूल टीचर को डीएम द्वारा उसके मोबाइल की गतिविधियों की जांच करने के बाद निलंबित कर दिया गया। दरअसल, डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया कम्पोजिट विद्यालय शरीफफपुर विकास खड का अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने विभागीय एप्स की जानकारी देते हुए सभी शिक्षकों का डिजिटल मोबाइल भी चेक कर लिया।
जांच में पाया गया कि एक शिक्षक ने 1 घंटे 17 मिनट तक कैंडी क्रश सागा गेम खेला, 26 मिनट तक अपने फोन पर बात की और 17 मिनट तक फेसबुक का इस्तेमाल किया था। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई। और तुरंत एक्शन लेते हुए अध्यापक को निलंबित कर दिया। इसके अलावा अन्य शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार आपको स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए वेतन देती है, ना की मोबाइल में गेम खेलकर टाइमपास करने के लिए। सभी लोग अपना काम ईमानदारी से करें।
यह भी पढ़े : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस ने दूध के टैंकर को मारी टक्कर, 18 की मौत
उन्होंने कहा, शिक्षण कार्य के दौरान लापरवाही करते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले पर अब सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या डीएम को किसी सरकारी कर्मचारी के निजी मोबाइल फोन की जांच करने और रिकॉर्ड सार्वजनिक करने का अधिकार है?
![]() |
मास्टर साहब मोबाइल में खेल रहे थे गेम, डीएम ने कर दिया सस्पेंड |