शाहजहांपुर: थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के ग्राम नागरपाल तथा ग्राम भरगवां में कार्तिक पूर्णिमा (गंगा स्नान) के पावन पर्व पर निकली देवभूति गंगा के नाम से जानी जाती गर्रा नदी में मुँह अंधेरे ही नदी में स्नान करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जय गंगा मैया का जयकारा लगाते हुए आस्था की डुबकी लगाकर स्नान किया और प्रसाद चढ़ाकर पूजा अर्चना की।
स्नान और दान का सिलसिला भोर से ही शुरू हो गया था। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान कर पूजा अर्चना करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। कार्तिक मास भगवान विष्णु को समर्पित माना गया है।
कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी |
इस मौके पर मेले में महिलाओं की भीड़ मिट्टी के बर्तनों आदि की घरेलू उपयोग में आने वाली वस्तुओं की दुकानों पर काफी दिखाई दी। वहीं बच्चों ने खेल खिलौनों की जमकर खरीददारी की। मेले में बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव