Kanpur News: शहर के चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार देर रात तकरीबन 1 बजे दिल्ली सुजानपुर स्थित कबाड़ के भंडार में आग लग गई। आग की ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी उससे निकलने वाला जहरीला धुआं बेहद खतरनाक बनता जा रहा था। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची, इसके बाद फायर विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत से एक घंटे में आग पर काबू पाया। किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
CFO दीपक शर्मा ने बताया की मिनी कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना मिली, इसके बाद किदवई नगर, मीरपुर और जाजमऊ फायर स्टेशन की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची। कर्मचारियों ने जैसे ही देखा कि कबाड़ से जलने वाला धुआं बेहद खतरनाक है। आग पर काबू पाने के लिए तत्काल प्रयास शुरू कर दिया। फायर कर्मचारी को भी आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, उन्होंने बताया कि कबाड़ में कुछ ऐसे समान थे, जिसके जलने से बेहद खतरनाक धुआं निकल रहा था। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।