पाली/हरदोई: शनिवार को नगर के माता पंथवारी देवी परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा के पंचम दिवस पर अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास आचार्य संजय शास्त्री ने भक्तों को रोचक प्रसंग सुनाया जिसे सुनकर वहाँ पर मौजूद लोग भक्ति में भाव विभोर हो उठे।
कथा व्यास आचार्य संजय शास्त्री ने कथा के पंचम दिवस पर भक्ति के महत्व को बताया उन्होंने बताया कि मानव शरीर ईश्वर की भक्ति के बिना बेकार है क्योंकि भक्ति के माध्यम से ही मनुष्य इस जहाँ से पार होकर ईश्वर को प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर की भक्ति के बगैर मानव शरीर का कोई महत्व नही है अतः प्रत्येक व्यक्ति को ईश्वर की भक्ति अवश्य करनी चाहिए। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ कथा का श्रवण कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव