Hardoi news: पाली: आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत मेरी माटी, मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान सम्पूर्ण देश में उत्सवी ढंग से आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को कस्बे के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज के छात्र/छात्राओं को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई।
विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार यादव ने बच्चों को शपथ दिलाई कि मैं शपथ लेता हूँ कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूँगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूँगा । मैं शपथ लेता हूँ कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूँगा।
इस मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ वीपी द्विवेदी सहित समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं व कर्मचारियों ने भी बच्चों के साथ पंच प्रण की शपथ ली। प्रधानाचार्य डॉ वेदप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि आजादी के 75 साल होने के उपलक्ष्य में पिछले एक साल से अमृत महोत्सव कार्यक्रम किये जा रहे हैं। हर घर तिरंगा,घर घर तिरंगा।
उन्होंने बताया कि अमृत काल के पंच प्रण 1.विकसित भारत का लक्ष्य 2.गुलामी के हर अंश से मुक्ति 3. अपनी विरासत पर गर्व 4. एकता और एकजुटता 5. नागरिकों के कर्तव्य की भाव, की शपथ दिलाई गई।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव