पाली/हरदोई: पाली थाना क्षेत्र के अटरिया गांव में 5 लोगों पर अपने 20 अज्ञात साथियों के साथ जबरन खेत जोतने का आरोप है। पीड़ित युवक ने बताया कि बटाईदार के बताने पर जब वह खेत गया तो आरोपियों ने उससे मारपीट की जिससे उसे चोटें आईं हैं। पीड़ित युवक ने 05 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
पाली थाना क्षेत्र के मलिकापुर गांव निवासी रोहित कुमार उर्फ रिशु पुत्र वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने थाने में दी तहरीर में बताया कि बुधवार को 11 बजे रामदेव पुत्र शांति स्वरूप व शेखर पुत्र अज्ञात निवासी होली कला कस्बा शाहाबाद व रानू, तन्नू सिंह, रवि अपने 20 अज्ञात साथियों के साथ अटरिया गांव स्थित उसके खेत पर आए और जबरन खेत जोत लिया। उसके बटाईदार रामनिवास ने उसे जब फोन किया तो वह मौके पर पहुंचा।
उपरोक्त सभी नामजद आरोपियों ने उसे साथ लात घूसों से पीटा और नाजायज तमंचा तान दिया और जान से मारने की धमकी दी। तमंचे की नली उसके मुंह में घुसेड दी जब उसका चचेरा भाई मयंक मिश्रा उसे बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की। पीड़ित ने बताया कि रवि जिला बदर अपराधी है। मारपीट में उसे चोटें आई हैं। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव