हरदोई। बेनीगंज थाना क्षेत्र मे प्रतापनगर-बघौली मार्ग पर निर्मला देवी इंटर कॉलेज के निकट निकली भगवन्तपुर मोड़ के पास बाईक ने पैदल घर जा रही वृद्ध महिला को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीन लोंग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरो की सूचना पर पहुंची 102 एम्बुलेंस UP 32FG 1721 ने तीनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा मे भर्ती कराया।
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के भगवन्तपुर निवासी सुखरानी पत्नी परशुराम उम्र 45 वर्ष अपने पुराने घर से भैस बाँधकर नये घर पर आ रही थी। इस दौरान टड़ियावा थाना क्षेत्र के लोकईपुरवा निवासी आत्माराम पुत्र छोटेलाल उम्र 45 वर्ष अपनी पत्नी रामरानी के साथ बाईक से संडीला जा रहे थे कि बेनीगंज थाना क्षेत्र मे प्रतापनगर-बघौली मार्ग पर निर्मला देवी इंटर कॉलेज के निकट भगवन्तपुर मोड़ के पास सामने से आ रहे वाहन की तेज रौशनी से बाईक सवार आत्माराम ने सुखरानी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीन लोंग गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरो की सूचना पर पहुंची 102 एम्बुलेंस लेकर पहुचे ईएमटी सत्यप्रकाश मिश्रा पायलेट अजय कुमार ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा मे भर्ती कराया।जहा पर चिकत्सक देव मणि त्रिपाठी ने प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया है।
रिपोर्ट – शिवम गुप्ता