हरदोई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र मे कोथावा संडीला मार्ग पर लालपुर मोड़ समीप रिक्शे का धुरा निकलने से पहिया निकल गया। जिससे ईरिक्शे पर बैठी पांच सवारिया घायल हो गयी।राहगीर मुन्ना की सूचना पर पहुंची UP 32 EG 4399 108 एम्बुलेंस ने सभी घायलों को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा मे भर्ती कराया।
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के श्यामपुर निवासी रजनीश PB 10 JL 4182 ऑटो रिक्शा चलाते है। रजनीश ऑटो रिक्शा मे बिठाकर मंगलवार दोपहर 2 बजे कोथावा से पांच सवारिया क्रमशः
- गुड़िया सिंह पत्नी भानु सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी तेरियां गोपालपुर थाना संडीला,
- अंश सिंह पुत्र भानु सिंह उम्र 14 वर्ष निवासी तेरियां गोपालपुर थाना संडीला,
- श्रस्टि सिंह पुत्री भानु सिंह उम्र 10 वर्ष निवासी तेरियां गोपालपुर थाना संडीला
- अनिल कुमार पुत्र मोहनलाल उम्र 55 वर्ष निवासी थानगाँव थाना संडीला,
- मधुरानी पत्नी ज्वालाप्रसाद उम्र 40 वर्ष निवासी थानगाँव थाना संडीला लेकर जा रहे थे।
इस दौरान कोथावा-संडीला मार्ग पर गेंगलापुर कच्ची मोड़ निकट ई रिक्शे का धुरा निकलने से पहिया निकल गया जिससे रिक्शा पलट गया। रिक्शे मे बैठी पाचो सावरिया घायल हो गयी। राहगीर मुन्ना की सूचना पर UP 32 EG 4399, 108 एम्बुलेंस लेकर पहुचे ईएमटी विनीत कुमार यादव पायलेट अजय दीप ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। कोतवाल बेनीगंजओमप्रकाश सरोज ने बताया कि घटना की जानकारी है सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी कोथावा भिजवा कर इलाज करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : UP SIR Form 2025: SIR फॉर्म भरने की अंतिम तारीख घोषित, ऑनलाइन भी भर सकते हैं फॉर्म
यह भी पढ़ें : Basti News: चार क्विंटल मिलावटी पनीर एक फैक्ट्री से बरामद, तेल-बूंदी को किया गया जब्त…