हरदोई: पिहानी सब डिवीज़न में एस डी ओ कुलदीप सिंह के संरक्षण में जे ई सोमपाल गंगवार ने किसानों से रुपये लेकर कम दूरी के ईस्टीमेट बनाए हैं जबकि PTW कनेक्शन के लिए……
(1) समर सेबल का होना जरूरी है
(2) कोठरी का होना जरूरी है
(3) समर सेबल तक जेई के द्वारा 11kv लाइन का सर्वे किया जाना भी जरूरी होता है।
लेकिन यहाँ पर कुछ और ही हो रहा है 50000 रुपये दो ना तो सर्वे होगा और ना ही दूरी देखी जाएगी, जो बताओगे जेई उतना बना देगे। इस तरह दोनों अधिकारी मिलकर किसानों को प्रताड़ित कर विभाग के राजस्व को लाखों रुपए का चूना लगा रहे है। इस तरह से सरकारी राजस्व का प्रति माह लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।
ऐसे अधिकारियों के खिलाफ उच्च स्तरीय टीम के द्वारा जांच करवाना अत्यंत जरूरी है, जिससे प्रताड़ित किसानो को न्याय मिल सके, और सही तरीके से किसानों को विधुत विभाग की योजनाओ का लाभ मिल सके।
रिपोर्ट- आलोक तिवारी