शाहाबाद/हरदोई: देश में चल रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधान प्रतिनिधि ने पूरे गांव में भ्रमण कर हर घर से मिट्टी और चावल का संग्रह कर अमृत कलश को ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंचाया मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक के ग्राम लोनी के प्रधान व उनके प्रतिनिधि राम प्रताप पाल ने अपने साथियों के सहित गाजे बाजे के साथ पूरे गांव में घर घर भ्रमण किया और शहीदों को नमन करते हुए अमृत कलश में मिट्टी और अक्षत का संकलन किया।
गांव से कलश यात्रा लेकर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर वीर शहीदों को एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के आवाहन पर पूरे देश में चलाए जा रहे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने का सौभाग्य ग्राम पंचायत लोनी को भी मिला है। यह हम सभी ग्राम वासियों के लिए गौरव की बात है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर