Hardoi News: हरदोई की बिलग्राम तहसील के कुछ वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। वायरल वीडियो में तहसील कैंपस के अंदर खड़ी एक ट्राली पर तीन से चार बच्चे तहसील के अंदर से बोरी को ढोकर लाते हुए और ट्राली पर लादते नजर आ रहे हैं। जानकारी करने पर पता चला की बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री ट्रालियों में मासूम बच्चे भर रहे है।
मासूम बच्चों द्वारा तहसील में लेबरी करते हुये वीडियो सामने आने के बाद जब एसडीएम से बात करनी चाहिए तो उन्होंने कॉल पिक ना किया। इसके बाद मामले की जानकारी डीएम मंगला प्रसाद सिंह को देने के बाद एसडीएम संजीव कुमार ओझा ने कॉल पिक की और बताया कि वह हाई कोर्ट में हैं और उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है, इस मामले से संबंधित वर्जन तहसीलदार विनीत कुमार से ले लें।
तहसीलदार विनीत कुमार ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दी। उन्होंने इस संवेदनशील मामले को सुनने के बाद बेशर्म हंसी हंसते हुए कहा कि अरे यार यह आम बात है, बगल में लड़के रहते हैं, बोरी में लाई रहता है।