Hardoi News: हरदोई में स्कूल के बच्चों का सिलेंडर ढोने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बीच सड़क पर परिषदीय स्कूल के बच्चे सिलेंडर ढो रहे हैं। राहगीरों ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सिलेंडर ढोते देख वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वीडियो 18 सितंबर 2023 की सुबह का बताया जा रहा है। जिसमें भरे सिलेंडर को उठाकर बच्चे सड़क के इस पार से उसपार लेकर जाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो शहर के हरदेव गंज में बने संविलियन स्कूल का है। जहां बच्चे जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर सिलेंडर ढो रहे हैं। 4 बच्चों ने सिलेंडर को पकड़ रखा है और सड़क पर चल रहे वाहनों के बीच से खुद को बचाते हुए निकल रहे हैं। सड़क पर लगातार वाहनों की आवाजाही लगी है। ऐसे में हादसे का खतरा भी सता रहा था। वीडियो को लेकर नगर क्षेत्र के बीईओ छोटेलाल का कहना है कि वीडियो के बारे में उन्हें जानकारी मिली है। बच्चों से सिलेंडर उठवाया गया है। ऐसा करना गलत है। सिलेंडर उठाने के लिए एजेंसी के कर्मचारी होते हैं। मामले की जांच कराकर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।