लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज में गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को कुचल दिया और कई गाड़ियों में टक्कर मार दी। कारों में टक्कर मारने के बाद भीड़ ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल आरोपी को भीड़ से बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाजपत नगर के पास तेज रफ्तार कार ने आगे चल रहे बाइक सवार समेत तीन को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि फैजुल्लाहगंज के रहने वाले चेतन कार की बोनट पर आ गए। इस पर भी युवकों ने कार नहीं रोकी। उनकी बाइक कार में फंस कर घिसटती चली गई। चेतन भी कार में टंगे रहे। कार घंटा घर के पास पहुंची तो लोगों ने घेराबंदी करके रोक लिया।
भीड़ ने कार में बैठे दो युवको को बाहर खींच लिया, और जमकर पिटाई की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया। इसी बीच एक आरोपी भाग निकला। पुलिस ने घायलों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया है।