लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर में पीएनबी के एटीएम से लाखों का कैश चोरी करने का एक मामला सामने आया है। चोरों ने एटीएम मशीन को कोड डालकर खोला और 13 लाख रुपए चोरी कर लिए। इस दौरान पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। गाजीपुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ जांच पड़ताल में जुटी है।
एटीएम मशीन में कैश डालने वाली कंपनी के मैनेजर ने संदिग्ध युवक समेत चार कंपनी के कस्टोडियन पर गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जो एटीएम में इस रूट के एटीएम में पैसा डालने का काम करते हैं। सीएमएस इन्फो सिस्टम लिमिटेड कंपनी के रिजनल ऑपरेशन मैनेजर रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी विभिन्न बैंक के एटीएम में कैश लोडिंग का काम करती है।
उन्होंने बताया, कि इसे लखनऊ ब्रांच में नियुक्त कस्टोडियन के माध्यम से कराया जाता है। कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र स्थित बेगमपुरवा निवासी नौशाद अली और चंदौली चकिया के भटवारा कला निवासी सूरज देव मौर्या 19 दिसंबर को अपने रूट पर कैश लोडिंग करने निकले थे। इंदिरानगर सेक्टर बी पीएनबी एटीएम (आईडी ND185300) में उसी दिन दोपहर 11.48 बजे एटीएम लॉक पिन की मदद से 13 लाख रुपए से ज्यादा निकाल लिए। इसकी जानकारी कैश मिलान पर हुई। इससे साफ है कि इस पूरी चोरी में कस्टोडियन की मिली भगत है, क्योंकि यह बिना कोड नहीं खुल सकता।
रवीन्द्र शर्मा ने बताया, कस्टोडियन नौशाद अली और कस्टोडियन शिवाक देवाशी मल्हौर लखनऊ में एक ही रूम में किराए पर रहते है। कस्टोडियन सूरज देव मौर्या के छुट्टी रहने पर इस रूट पर कस्टोडियन शिवांक और प्रदीप भी काम किए हैं। इससे साफ है कि इन लोगों ने लॉक नंबर की जानकारी होने का फायदा उठाकर अपने साथी के साथ इस चोरी को अंजाम दिया। गाजीपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि मैनेजर की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।