रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट के 5696 पदों पर वैकेंसी निकाली है। ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी से शुरू हो चुके हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 19 फरवरी है। आवेदकों का चयन सीबीटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आयु सीमा क्या होगी?
सिलेक्शन होने पर सहायक लोको पायलट का कुल वेतन 25 हजार से 35 हजार रुपए हर महीने मिलेंगे। स्टेज-I परीक्षा में शामिल होने के बाद जनरल/OBC/ EWS को 400 रुपए फीस वापस कर दी जाएगी। जबकि SC/ST/दिव्यांग और महिला कैंडिडेट को पूरे 250 रुपए वापस कर दिए जाएंगे। कैंडिडेट्स की उम्र 1 जुलाई 2024 को 18 साल से कम और 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
RRB की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं। RRB ALP Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें। अपना नाम, ई-मेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी भरें। अपना जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करें। रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें और फाइनल सब्मिट कर सेव कर लें या प्रिंट आउट ले लें।