हरदोई: एसएचओ की एक दुकानदार को गाली देने के मामले की जांच अब सीओ सिटी को सौंप दी गई है। बता दें कि माधौगंज का एक रिपोर्टर वहां के एसएचओ ध्रुव कुमार से एक एक्सीडेंट के बारे में कुछ जानकारी लेने के लिए उन्हें फोन कर रहा था। बात होने पर एसएचओ किसी दुकानदार को गाली देते हुए उसको जूते पड़ने की बात कहते हुए सुने जा सकते हैं।
उसके अलावा 19 सेकेंड के वायरल वीडियो में रिकार्डिंग करने या करने के बीच एसएचओ गाली देते हुए कह रहें हैं कि ‘करो रिकार्डिंग’ वायरल वीडियो और ऑडियो माधौगंज का बताया गया है। वहां का रिपोर्टर एक एक्सीडेंट के मामले में एसएचओ ध्रुव कुमार को फोन करता है, उससे बात होने के बाद एसएचओ किसी दुकानदार का हवाला देते हुए गाली-गलौज करने लगते हैं।
रिपोर्ट- सईद अहमद