बांदा: ‘मुझे विश्वास है मेरी सुनेंगे, हमारे मुख्यमंत्री योगी हर गरीब की सुनते हैं। यह शब्द है, तकदीरन नाम की एक महिला के जिसने सीएम पोर्टल पर एक ऑनलाइन एप्लिकेशन भेजा है। और मुख्यमंत्री सीएम योगी से मदद में एक भैंस मांगी है। महिला ने सीएम से जो गुहार लगाई है, वह सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही है।
ऑनलाइन सीएम पोर्टल पर भेजा एप्लिकेशन
मुस्लिम महिला ने सीएम पोर्टल पर ऑनलाइन एप्लिकेशन भेजा। महिला ने विश्वास जताते हुए कहा कि मुझे भरोसा है की सीएम योगी हर गरीब की सुनते हैं, इसलिए वह मेरी गुहार भी सुनेंगे और उसे पूरा करेंगे। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
महिला जिला बांदा की नरैनी तहसील के पास जबरापुर की रहने वाली है। तकदीरन ,अली हुसैन की पत्नी है। और उसके 4 बच्चे हैं, जिनका पालन पोषण मेहनत मजदूरी करके करती है। और उन्हें शिक्षा देने का काम भी कर रही है। मगर महिला उस वक्त टूट गई, जब उसकी 2 भैंसों की मौत हो गई, जिनका दूध बेंचकर उसके घर कुछ पैसे आते थे । महिला ने बताया कि उसने गांव के कुछ लोगों से डेढ़ लाख रुपए उधार लिए थे, तब जाकर 2 भैंस खरीदी थी।
महिला का कहना है कि भैंस मर जाने के बाद मेरे सामने एक बड़ा संकट आ गया है, यह संकट हमारे राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ही दूर कर सकते हैं। इसी के चलते महिला ने सीएम योगी के मदद मांगी है। और एक भैंस देने की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि अगर एक भैंस होगी तो उसका दूध बेंचकर बच्चों की शिक्षा और पालन पोषण की व्यवस्था हो जाएगी। वहीं गांव के लोगों का भी कहना है कि महिला काफी गरीब है।