लखनऊ: बुधवार दोपहर विशाल मेगा मार्ट में आग लग गई। देखते ही देखते शो-रूम की पहली मंजिल से तीसरी मंजिल तक आग फैल गई। साथ ही उसके पास ही स्थित फूड स्टॉल को भी चपेट में ले लिया। चीख-पुकार और आग की लपटें देख लोगों ने पुलिस और दमकल की गाड़ियों को सूचना दी।
दमकल की 6 गाड़ियों ने करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि मार्ट परिसर में ही एक मजदूर वेल्डिंग का काम कर रहा था। वेल्डिंग की चिंगारी पास रखे डीजल टैंक पर चली गई। जिससे डीजल टैंक जलने लगा। देखते ही देखते आग विकराल हो गई।
लखनऊ विशाल मेगा मार्ट में भगदड़ मच गई
वहीं पास रखे जनरेटर में हुए विस्फोट से आग चारों तरफ फैल गई। मार्ट कर्मचारी आकाश पटेल और आराधना के मुताबिक करीब दो बजे मीटिंग चल रही थी। तभी पास ही स्थित होटल विजय पैराडाइज के गार्ड राजकुमार ने शोर मचाया। शोर सुनते ही भगदड़ मच गई। लोग भागकर बाहर आए। तब तक डीजल टैंक के पास रखे दो जनरेटर भी आग की चपेट में आ चुके थे। जनरेटर में विस्फोट होने से मार्ट के बगल में खड़ी चार कारें भी जलने लगीं।
दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
आग की सूचना मिलते ही सभी लोग बाहर निकल आए और देखते ही देखते पूरे शो-रूम को आग ने चपेट में लिया। आग से शो-रूम की तीनों फ्लोर पर खाने का सामान जल गया। दमकल की छह गाडियां लगातार पानी डालकर बुझाने की कोशिश की। दमकल की 6 गाड़ियों ने करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।