उज्जैन: उज्जैन से शाजापुर गई बारातियों से भरी पिकअप गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा उज्जैन से 20 किलोमीटर दूर मक्सी और कनासिया के बीच हुआ। टक्कर लगते ही वहां चीख पुकार मच गई।
उज्जैन में बारातियों से भरी पिकअप ट्रक से टकराई |
घटना का वीडियो सामने आया है। सड़क पर घायल पड़े हैं, और दुल्हन मदद मांगती हुई नजर आ रही है। घटनाक्रम सोमवार दोपहर की है। 1 बाराती की मौत हो गई। 12 घायल हैं।
रिपोर्ट- सईद अहमद