सिंगर दर्शन रावल ने गर्लफ्रेंड धरल सुरेलिया से की शादी, रोमांटिक शादी की तस्वीरें वायरल
मशहूर गायक दर्शन रावल ने अपनी गर्लफ्रेंड धरल सुरेलिया से शादी कर ली है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर करके अपनी शादी की खबर की घोषणा की।
शादी में दर्शन ने आइवरी-टोन्ड चिकनकारी शेरवानी पहनी थी।
साथ ही मैचिंग पैंट और दोशाले कैरी किया
उनके साथ धरल ने रेड कलर का लहंगा पहना था जिसमें वे काफी खूशबसूरत लग रही थी
धरल ने एक सिंपल खूबसूरत नथ पहनी थी जिसमें उनका चेहरा काफी खिल रहा था
दोनों का कॉम्बिनेश काफी प्यारा लग रहा था.
इस जोड़े के विवाह समारोह ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, क्योंकि दर्शन ने सोशल मीडिया पर इस खास दिन की कई दिल को छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं।