लखीमपुर खीरी : ख़मरिया थाना क्षेत्र के खमरिया पंडित गांव में मंगलवार रात को रोडवेज की खड़ी बस में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में बस धू-धू कर जलने लगी। ग्रामीणों ने जब तक इस आग बुझाने की काफी कोशिश की, तब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत रही कि बस खाली थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, खमरिया गांव के चालक रामप्रताप पांडेय और परिचालक अभिचल पांडेय रोज सुबह बस को ऐरा से लखनऊ लेकर जाते थे। यह बस सुबह 7:30 बजे लखनऊ जाती थी और रात 8:45 बजे वापस खमरिया पहुंचती थी। रोज की तरह मंगलवार रात भी बस वापस लौटने के बाद चालक और परिचालक बस को सड़क किनारे खड़ा कर अपने घर चले गए।
आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, जांच जारी है। लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। परिचालक अभिचल पांडेय ने बताया कि बस वापस खड़ी करने के महज 15 मिनट बाद ही उसमें आग लग गई।