Lakhimpur-Kheri News: लखीमपुर के कस्बा खीरी टाउन निवासी अरशद अंसारी के खिलाफ लखीमपुर, सीतापुर और लखनऊ में हत्या, गोवध अधिनियम, गैंगस्टर समेत 18 से अधिक गंभीर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इतनी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज होने के बाद भी अरशद अंसारी पासपोर्ट बनवाने में सफल हो गया। इसी पासपोर्ट के सहारे अरशद के सऊदी अरब फरार होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
बता दें कि पासपोर्ट बनवाने से पहले कई स्तर की जांच पड़ताल की जाती है। शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन के अलावा जिसका पासपोर्ट होता है, उसका कोई अपराधिक इतिहास तो नहीं है, इस पर भी जांच की जाती है। सब कुछ सही पाए जाने के बाद ही पासपोर्ट जारी किया गया जाता है। सवाल यह उठता है कि आखिरकार इतनी जांच पड़ताल होने पर भी पुलिस सहित अन्य विभाग अरशद का इतिहास नहीं खंगाल सके। अरशद के मामले में ये चर्चा भी है कि पुलिस ने सांठगांठ कर उसका सत्यापन कर दिया और वह पासपोर्ट हासिल कर सऊदी अरब भाग गया। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सीओ सिटी रमेश तिवारी ने बताया कि आरोपी ने ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदन किया था, जिसमें पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई थी। पुलिस रिपोर्ट सबमिट होने से पहले ही आरोपी ने पासपोर्ट बनवा लिया। जबकि पुलिस ने उस पर अपराधिक मामले दर्ज होने की बात रिपोर्ट में लिखी है।