Bulandshahr News: बुलंदशहर में एक मकान की छत व दीवार भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। यह हादसा खुर्जा नगर के सराय नसरुल्ला पद्दम की पुलिया में हुआ है, यहां भारी बारिश के कारण एक घर की दीवार ढह गई। इस घटना के चंद मिनट पहले ही परिजन घर से बाहर आ गए थे, इसलिए वे बाल-बाल बच गए।
हालांकि, मकान में रखा फ्रिज, कूलर, बेड और हजारों रूपये का घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना के बाद भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए लेखपाल की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है।