हरदोई। संडीला कोतवाली क्षेत्र मे संडीला-मल्लावा मार्ग पर जयपुरिया स्कूल के सामने अज्ञात पिकप और बाईक मे जोरदार टक्कर। जिससे बाईक पर बैठे तीन लोंग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरो की सूचना पर 108 एम्बुलेंस UP 32BG 9624 लेकर पहुचे ईएमटी बलराम व पायलेट सोनपाल ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला मे भर्ती कराया। जहा पर डॉ पियूष ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया।
संडीला कोतवाली क्षेत्र के टिमरुख गांव निवासी शुभम पुत्र रामनरेश उम्र 20 वर्ष बाईक से अपनी बहन शिखा उम्र 18 वर्ष व रिहान 2 वर्ष को नहर मांइनर से लेकर वापस घर आ रहा था। इस दौरान संडीला मल्लावा रोड पर जयपुरिया स्कूल के सामने अज्ञात पिकप ने बाईक मे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर बैठे तीन लोंग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : Hardoi News: निर्मला देवी इंटर कॉलेज के निकट भगवन्तपुर मोड़ पर वृद्ध महिला को बाईक ने मारी टक्कर, तीन घायल….
राहगीरो की सूचना पर 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला मे भर्ती कराया। जहा पर डॉ पियूष ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया। संडीला कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि संडीला मल्लावा मार्ग पर हुए हादसे की मुझे जानकारी नहीं है। फिलहाल परिजनों के द्वारा तहरीर मिलती है। तो कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Hardoi News: दिल्ली पुलिस की तैयारी मे दौड़ कर रहे युवक को पिकअप ने मारी टक्कर, घायल युवक भर्ती
रिपोर्ट -शिवम गुप्ता