हरदोई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावा चौकी क्षेत्र मे निकले कोथावा नहर पलिया पुल सम्पर्क मार्ग पर कृपालपुर पुल के निकट दिल्ली पुलिस की तैयारी मे दौड़ की तैयारी कर रहे युवक को पिकप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक घायल हो गया। राहगीरो की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस UP 32FG 0634 लेकर पहुचे ईएमटी मुलायम सिंह व पायलेट सोमदेव ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा मे भर्ती कराया जहा चिकत्सक देव मणि त्रिपाठी ने युवक का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया है।
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के लधौरा गांव निवासी रितिक पुत्र सर्वेश वर्मा उम्र 21 वर्ष दिल्ली पुलिस की तैयारी मे दौड़ की तैयारी कर रहा था। ब्रहस्पतिवार शाम यह दौड़ लगाते हुए घर जा रहा था। कि इस दौरान पीछे से आ रही पिकप ने जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरो की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा मे भर्ती कराया जहा चिकत्सक देव मणि त्रिपाठी ने युवक का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया है।
रिपोर्ट- शिवम गुप्ता