MP NEWS: खाद्य विभाग की टीम ने आज पिसाई केंद्रों पर मिलावटी मसाले जब्त किये, टीम को यहाँ कैमिकल, रंग, चावल का चूरे की मिलावट होते मिली , अधिकारियों ने सेंपल भरे और मसलों को जब्त कर लिया। ग्वालियर में खाद्य विभाग की टीमों ने आज शहर में अलग अलग छापामारी की, एक कार्रवाई संभागीय उड़नदस्ते ने दाल बाजार में की , यहाँ तीन पिसाई केंद्रों से 1 लाख 75 हजार के मिलावटी मसाले जब्त किये। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर मिलावटखोरों पर कड़ा एक्शन लिया जा रहा है, खाद्य विभाग के अधिकारी इन पर नजर बनाये हुए हैं, इसी क्रम में ग्वालियर में खाद्य विभाग की टीमों ने अलग अलग क्षेत्रों में छापे मारे और भारी मात्रा में मिलावटी मसाले जब्त किये।
तीन पिसाई केंद्रों पर छापा, 1 लाख 75 हजार के मसाले जब्त
खाद्य विभाग के संभागीय उडृनदस्ते ने दाल बाजार में तीन मसाला पिसाई केंद्रों पर छापा मारा। जांच के दौरान मिलावट पाए जाने पर टीम ने लगभग 1 लाख 75 हजार रुपये के मसाले जब्त कर उन्हें जांच के लिए भेज दिया है। टीम को एक पिसाई केंद्र पर खाद्य पदार्थों में मिलावट मिली, जबकि दूसरी पिसाई केंद्र पर टीम को मसालों में भी कैमिकल का उपयोग पाया गया।
हल्दी में मिलाया जा रहा था चावल का चूरा
संभागीय उडनदस्ते ने मनीष गोयल के बालाजी पिसाई केंद्र मंडी कमेटी वाली गली दालबाजार में टीम ने जांच की। जांच में हल्दी धनिया पाउडर के नमूने लिए गए। इसके बाद टीम ने दयाराम साहू के जय बालाजी पिसाई केंद्र जगदीश मंदिर वाली गली दाल बाजार में जांच की। यहां पर टीम को हल्दी में चावल का चूरा मिलाया जाता मिला। टीम ने यहां से मिर्ची पाउडर, हल्दी पाउडर के नमूने लिए। मौके से टीम ने 125 किलो हल्दी एवं 125 किलो मिर्ची पाउडर जब्त किए। जब्त माल की अनुमानित लागत 50 हजार रुपये बताई गई है।
हल्दी, धनिया और मिर्ची पाउडर के नमूने लिए
इसी प्रकार टीम ने संतोष गुप्ता ओमकार पिसाई केंद्र माणिक साहिब का बाड़ा दालबाजार के यहां जांच की। जांच के दौरान टीम को वहां पर हरा, लाल, पीला, रंग मिला। मौके से हल्दी, धनिया और मिर्ची पाउडर के नमूने लिए गए। साथ ही रंगों के भी नमूने लिए गए। टीम ने वहां से 500 किलो मिर्ची 60 किलो धनिया, 200 किलो बेसन, 70 किलो हल्दी जब्त की। जब्त माल की कीमत लगभग 1 लाख 25 हजार रुपये बताई गई है। जांच करने वाली टीम में अवनीश गुप्ता दल प्रभारी, गिरीश राजौरिया, सतीश शर्मा, ब्रजेश शिरोमणी खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।