Edited by: IRSHAD KHAN
बरेली: प्यार और भरोसे के रिश्ते को ठगी में बदल देने वाला एक हैरान करने वाला मामला बरेली जिले के फरीदपुर से सामने आया है। यहां एक गरीब मजदूर की जिंदगी बसने से पहले ही उजड़ गई। शादी के तीन दिन बाद ही दुल्हन 70 हजार नकदी और गहने लेकर फरार हो गई। पति ने आरोप लगाया कि दुल्हन ने उसे नशीला खाना खिलाकर बेहोश कर दिया और फिर घर लूटकर फरार हो गई। पति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।
प्यार में फंसाकर हुई शादी, तीन दिन में टूटा भरोसा..
फरीदपुर के विकास नगर देहराइन मोहल्ले में रहने वाले एक मिस्त्री मजदूर की मुलाकात मिनाक्षी नाम की युवती से हुई। उसके बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला बढ़ा और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। युवती की भाभी अलका ने खुद इस रिश्ते को पक्का कराया और शादी का सारा इंतजाम करवाया। आरोप है कि 26 अक्टूबर को दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई। घर में खुशी का माहौल था।
मजदूर को लगा कि अब उसकी जिंदगी संवर जाएगी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। शादी के बाद मिनाक्षी ने पति से कहा कि उसे घर खर्च के लिए कुछ पैसे चाहिए। भरोसे में आकर पति ने उसे 70 हजार रुपए नकद दे दिए। शुरुआती दो दिन सब ठीक चलता रहा। दुल्हन घर के कामकाज में हाथ बंटाती और प्यार से बात करती रही। फिर 29 अक्टूबर को नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई।
यह भी पढ़ें : OpenAI ने दिया बड़ा सरप्राइज: अब भारत में एक साल तक फ्री मिलेगा ChatGPT Go, जानें कैसे मिलेगा फायदा
रात को खिलाया नशीला खाना, सुबह सब मिला गायब..
पति का आरोप है कि रात में दोनों ने साथ में खाना खाया और सोने चले गए। रात करीब 11 बजे उसकी नींद खुली तो वह यह देखकर दंग रह गया कि उसकी दुल्हन गायब थी। उसने घर में तलाश की तो अलमारी से मंगलसूत्र, चांदी की पायलें, नथ, कानों के कुंडल और 70 हजार नकद भी गायब थे।
पीड़ित का कहना है कि दुल्हन ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाया, जिससे वह बेहोश हो गया। होश आने पर उसने तुरंत शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही फरीदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दुल्हन मिनाक्षी और उसकी भाभी अलका के खिलाफ ठगी और नशीला पदार्थ खिलाकर लूट करने का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों महिलाएं फरार हैं ।
यह भी पढ़ें : योगी सरकार का बड़ा फैसला, खतौनी और वरासत को लेकर नई व्यवस्था लागू , पुरानी खत्म
” इलाके में सक्रिय है शादी ठग गैंग “
स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इलाके में शादी के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं। लोगों को शक है कि यह किसी गैंग का काम हो सकता है, जो गरीब और भरोसेमंद लोगों को निशाना बनाता है। फरीदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी महिलाओं के ठिकानों की तलाश में दबिश दे रही है। दोनों के मोबाइल नंबर ट्रैक कराए जा रहे हैं। जल्द ही लुटेरी दुल्हन और उसके साथी गैंग को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सबकुछ लुट गया, अब इंसाफ चाहिए, पीड़ित मजदूर …
पीड़ित मजदूर (पति) ने बताया कि उसने अपनी पूरी जमा-पूंजी शादी में खर्च कर दी थी। अब उसके पास न पैसे बचे हैं, न गहने। वह दिहाड़ी-मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता है। उसकी आंखों में आंसू हैं, और एक ही बात दोहरा रहा है। जिस पर भरोसा किया, वही लूटकर चली गई।
