हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति को कथित तौर पर संवेदनशील जानकारी साझा करने और एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ लगातार संपर्क में रहने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने पर SP हिसार शशांक कुमार सावन ने कहा, “…PIOs कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को रिक्रूट करने की कोशिश कर रहे हैं…
उन्होंने बताया, हमें केंद्रीय एजेंसियों से इनपुट मिला था और हमने हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया. वो PIO के संपर्क में थी. वो कई बार पाकिस्तान और एक बार चीन जा चुकी हैं. हमने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. उससे पूछताछ चल रही है…हम उसके वित्तीय विवरणों का विश्लेषण कर रहे हैं…संघर्ष (भारत-पाक) के दौरान वो PIOs के संपर्क में थी…”