लखनऊ: नगर निगम की जमीन पर बनी अवैध बस्तियों को हटाने का फैसला प्रशासन ने ले लिया है। आदेश के मुताबिक, सात दिनों के भीतर चिन्हित बस्तियों को खाली कराए जाने का अभियान चलाया जाएगा। प्रशासन ने शहर के विभिन्न हिस्सों में बनी कई अवैध बस्तियों को चिन्हित कर लिया है। इन बस्तियों को नगर निगम की जमीन से बलपूर्वक हटाया जाएगा।
भिक्षावृत्ति को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, जरूरतमंदों को सुरक्षित आवास मुहैया कराने का भरोसा प्रशासन ने जताया है, जिससे कोई भी बेघर न हो। नगर निगम और जिला प्रशासन इस अभियान को तेजी से और सख्ती के साथ लागू करने की तैयारी में है।