रायबरेली :- रायबरेली में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ ब्राह्मण समाज पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।
शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित दीवानी न्यायालय के बाहर दर्जनों की संख्या में एकत्र हुए अधिवक्ताओं ने अनुराग कश्यप के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला फूंककर अपना आक्रोश जताया।
प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने कहा कि अनुराग कश्यप की टिप्पणी न केवल ब्राह्मण समाज के अपमान की श्रेणी में आती है, बल्कि समाज में वैमनस्य फैलाने का भी कार्य करती है। उन्होंने मांग की कि सरकार इस मामले में संज्ञान ले और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे।
प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं की नाराजगी और तीखे तेवर साफ दिखाई दिए, जिससे माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण भी हो गया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को संभालते हुए प्रदर्शन को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराया।