मिर्जापुर: मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात करीब 8 बजे एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई। प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी महानंदा एक्सप्रेस की छत पर एक युवक चढ़ गया। हाई टेंशन तार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया।यात्रियों के अनुसार, युवक ट्रेन के गेट के पास बैठकर यात्रा कर रहा था। स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही वह दौड़कर छत पर चढ़ गया। करंट लगने से वह छत पर गिर पड़ा। धीरे-धीरे फिसलकर वह रेलवे ट्रैक के बीच जा गिरा।
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। रेलवे पुलिस के अनुसार युवक मानसिक रूप से अर्धविक्षिप्त प्रतीत हो रहा था। आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार ने घायल युवक को तत्काल मंडलीय अस्पताल भिजवाया।पुलिस युवक की पहचान और अन्य जानकारी जुटाने में जुटी है। आरपीएफ और जीआरपी दोनों उसका विवरण तलाश कर रहे हैं।