ISRO Recruitment 2024: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाईजेशन (ISRO) की ओर से साइंटिस्ट / इंजीनियर, टेक्निशियन टेक्निकल असिस्टेंट, ड्राइवर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार इसरो की वेबसाइट www.ursc.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।
इसमें साइंटिस्ट / इंजीनियर के 5, टेक्निकल असिस्टेंट के 55, साइंटिफिक असिस्टेंट के 6, लाइब्रेरी असिस्टेंट के 1, टेक्नीशियन / ड्राफ्ट्समैन के 142, फायरमैन A के 3, कुक के 4, हल्का वाहन ड्राइवर A के 6, भारी वाहन ड्राइवर A के 2 पद शामिल है। सिलेक्शन होने पर 65,554 से 81,906 रुपए महीने सैलरी मिलेगी।
आयु सीमा क्या होगी?
उम्मीदवारों की आयु पद के अनुसार 18 – 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं पद के अनुसार एजुकेशन क्वालिफिकेशन में 10वीं/ आईटीआई / संबंधित क्षेत्र में बीएससी / इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / बीई / बीटेक/ एमई/ एमटेक / एमएससी पास होना चाहिए। उम्मीदवारों को 250 रुपए फीस के साथ 750 रुपए प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा।
कैसे करें आवेदन?
ऑफिशियल वेबसाइट www.ursc.gov.in पर जाएं। करंट अपॉर्चुनिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें। अप्लाय ऑनलाइन पर क्लिक करें। सभी जानकारी दर्ज करें। संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।